35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में अनोखी शादी, अपने बच्चों की मौजूदगी में एक युवक ने दो युवतियों से किया विवाह

एक युवक के साथ दोनों युवतियों का प्रेम प्रसंग रहने के कारण कई बार विवाद हो चुका है. ये मामला कई बार थाना तक भी पहुंच चुका है. फिर भी मामला शांत नहीं हुआ. इसके बाद दोनों युवतियों का विवाह इसके साथ कराया गया.

Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा जिले में संजीत उरांव नामक एक युवक ने दो युवतियों के साथ विवाह किया. इस दौरान इनके बच्चे भी मौजूद थे. आपको बता दें कि इस युवक का दो-दो युवतियों से पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इनके बच्चे भी थे. कई बार विवाद भी हुआ. मामला थाना तक पहुंचा और आखिर आज इन दोनों युवतियों के साथ युवक की शादी करा दी गयी. विवाह समारोह में दोनों के बच्चे भी मौजूद थे.

झारखंड के लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड की हिसरी पंचायत के बड़चोरगाई स्थित पिपर टोंगरी शिव धाम में एक युवक ने दो युवतियों से विवाह किया. ग्रामीणों, पूजा समिति एवं माता-पिता की सहमति से पुजारी बिगन खेरवार द्वारा इनकी शादी कराई. इस मौके पर इनके बच्चे भी मौजूद थे और वे उछल-कूद कर रहे थे.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षक बिना लोकेशन बताये नहीं बना सकेंगे हाजिरी

हिसरी पंचायत के जोगियारा गढ़ टोली निवासी युवक संजीत उरांव (पिता लक्ष्मण उरांव) का प्रेम प्रसंग पिछले कई वर्षों सेआरेया पंचायत के तेतरटांड़ निवासी रिंकी उरांव (पिता पिता स्व बरी उरांव) से चल रहा था. विवाह के पहले ही दोनों के तीन बेटे बेटी भी हैं. वहीं दूसरी युवती हिसरी पंचायत के हिसरी नवाटोली निवासी कलावती उरांव (पिता स्व मंगरु उरांव) के साथ उसी युवक का प्रेम प्रसंग 3 वर्षों से चल रहा था. इसका भी एक बच्चा है.

Also Read: Durga Puja 2021 : दुर्गा पूजा में कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था, रांची पुलिस ने तैयार किया एक्शन प्लान

एक युवक के साथ दोनों युवतियों का प्रेम प्रसंग रहने के कारण कई बार विवाद हो चुका है. ये मामला कई बार थाना तक भी पहुंच चुका है. फिर भी मामला शांत नहीं हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों एवं घरवालों की सहमति से दोनों युवतियों का विवाह आज संजीत उरांव के साथ कराया गया. मौके पर हिसरी पंचायत के उपमुखिया मनोज उरांव, पंचम लोहरा, रमेश उरांव, लक्ष्मण उरांव, जगदीश उरांव व अन्य मौजूद थे. विवाह समारोह में दोनों महिलाओं के बच्चे भी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, बोले-हमेशा दिलों में रहेंगे इनके आदर्श

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें