27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की किल्लत नहीं होगी : डीसी

डीसी ने की प्रेस वार्ता लोहरदगा : लोहरदगा जिला में पेयजल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है, वहीं ग्रामीण इलाकों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत युद्ध स्तर पर करायी […]

डीसी ने की प्रेस वार्ता

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में पेयजल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है, वहीं ग्रामीण इलाकों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत युद्ध स्तर पर करायी जा रही है.

पंचायतों में टैंकर के माध्यम से पानी का वितरण किया जा रहा है. उक्त बातें डीसी विनोद कुमार ने समाहरणालय में पत्रकारों से कही. उपायुक्त ने कहा कि कोयल एवं शंख नदी सूख चुकी है. जनता को अधिक से अधिक पानी मिले, जहां भी चापाकल खराब है, उसकी तत्काल मरम्मत की जा रही है. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

इंफिल्ट्रेशन वेल में मोटर के माध्यम से पानी ले जाया जा रहा है और इस प्रक्रिया के तहत सवा लाख गैलन पानी टंकी में पहुंच रहा है. वहीं 50 हजार गैलन पानी टैकर के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में 32 स्थानों पर चापाकल में समरसेबुल मशीन लगा कर पानी का वितरण हो रहा है. ऐसी व्यवस्था और 12 स्थानों पर किया जाना है. उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जितने भी प्याऊ हैं उनकी मरम्मत कर उनसे भी पानी की आपूर्ति की जा रही है. शहरी क्षेत्र में 518 चापाकलों में से 494 चालू स्थिति में है.

स्थायी निदान के लिए इंटक वेल बनाया जायेगा : लोहरदगा में जलापूर्ति समस्या के स्थायी निदान के लिए भी काम किया जा रहा है. जुडको के माध्यम से कोयल नदी में इंफिल्ट्रेशन गैलेरी बनवाया जायेगा और एक इंटक वेल का भी निर्माण कराया जायेगा, ताकि आनेवाले वर्ष में इस तरह की समस्या फिर उत्पन्न न हो. यह काम अक्तूबर नवंबर तक शुरू हो जायेगा.

पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता प्रतिदिन पांच गांव का भ्रमण करेंगे और वहां पेयजल समस्या का निदान कर इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि हरेक ब्लॉक में चापाकल मरम्मत के लिए एक गाड़ी भेजी गयी है.

पेशरार में तीन गाड़ी भेजी गयी है. आपदा प्रबंधन से जिले को जो लक्ष्य प्राप्त हुआ था वो पूर्ण हो चुका है. ग्रामीण इलाकों में 34 टैंकर हैं, जहां से पानी की आपूर्ति की जा रही है. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, सीओ अनुराग तिवारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, शहरी जलापूर्ति योजना के संवेदक कुमार संदीप, सीटी मैनेजर आफताब आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें