Advertisement
शौचालय निर्माण में राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी : डीसी
लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की बैठक संपन्न हुई. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. मौके पर सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य आधारित गांव में शौचायल निर्माण कार्य की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त […]
लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की बैठक संपन्न हुई. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी.
मौके पर सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य आधारित गांव में शौचायल निर्माण कार्य की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जितने भी शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है, उसका फोटो अपलोड दो दिनों के अन्दर सभी मुखिया एवं प्रखंड समन्वयक जमा कर दें, ताकि आगे शौचालय निर्माण के लिए राज्य सरकार से राशि की मांग की जा सके. उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. जनप्रतिनिधि लक्ष्य के अनुरूप जितना जल्द कार्य करेंगे, उन्हें अग्रिम राशि पुन: जल्द ही प्रदान की जायेगी. डीसी श्री कुमार ने कहा कि उक्त कार्य को अभियान के तौर पर किया जाये. लोगों को शौचालय निर्माण एवं इसके उपयोग के लिए प्रखंड समन्वयको प्रेरित करने का निर्देश देते हुए कहा कि वे नियमित गांव में जायें और लोगों को शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित करें, ताकि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जाये.
जिन गांवों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है वहां जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करायें. सभी प्रखंड समन्वयक प्रत्येक दिन क्षेत्र भ्रमण करें तथा मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें. डीसी ने कहा कि जो भी मुखिया नियम के विरुद्ध कार्य करेंगे एवं सरकारी कार्य में बाधक बनेंगे, उनपर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम को कई निर्देश दिये. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, एलजीएसएस के सचिव सीपी यादव, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ सहित अरविन्द कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement