Advertisement
विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो : डीसी
लोहरदगा : विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 के तहत समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि विद्यालय चलें चलायें अभियान तभी सार्थक होगा, जब विद्यालय के पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत हो जाये. उसके बाद […]
लोहरदगा : विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 के तहत समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि विद्यालय चलें चलायें अभियान तभी सार्थक होगा, जब विद्यालय के पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत हो जाये. उसके बाद सभी की जिम्मेवारी होगी कि उन बच्चों का विद्यालय में ठहराव तथा नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो, विशेष कर विद्यालयों के शिक्षक तथा प्रधानाध्यापकों की जिम्मेवारी तय होगी.
नामांकन, ठहराव के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना भी महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे हासिल करना है. डीसी श्री कुमार ने कहा कि 2017 गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सरकार द्वारा घोषित वर्ष है. उन्होंने कहा कि फोकस एरिया पेशरार और किस्को क्षेत्र के शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी और बीपीओ विशेष रूप से सजग और सचेत रहें. आपको शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनी है. डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचायें, ताकि लोगों में जागरूकता लाया जा सके. जिप अध्यक्ष सुनयना कुमारी ने कहा कि शतप्रतिशत नामांकन के लिए लोगों को जागरूक किया जाये. अपने-अपने चिह्नित पोषक क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त किया जाये.
जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी ने कहा कि वर्ग आठ के उत्तीर्ण बच्चों का नजदीक के उच्च विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन वर्ग नौ में कराया जाये. एक भी बालक या बालिका छूट न पाये. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां से वर्ग आठ उत्तीर्ण बच्चों का नामांकन वर्ग नौ में अनिवार्य रूप से हो. जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने कहा कि विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 के कार्यक्रम के अनुसार विद्यालयों में गतिविधियों का संचालन किया जाये.
उसके बाद अनिवार्य रूप से उन कार्यक्रम की रिपोर्टिंग संबंधित सीआरपी या बीआरसी में किया जाये. अंत में उपायुक्त द्वारा सभी को विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 का संकल्प कराया गया तथा अभियान गीत घर घर शिक्षा का दीप जलाये गा कर बैठक की समाप्ति और विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 का प्रारंभ किया. ज्ञात हो कि लोहरदगा जिला में अनामांकित बच्चों की संख्या 267, क्षिजित बच्चों की संख्या 2111 एवं विद्यालय से बाहर रहनेवाले बच्चों की संख्या 2378 है.
मौके पर आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह, विनोद सिंह खेरवार, राम लखन साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमति कुमारी, बीएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य लोहरा उरांव,महिला कॉलेज की प्राचार्या शमीमा खातून,चंद्रशेखर अग्रवाल, किशोर कुमार वर्मा, कलावती देवी, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के प्रतिनिधि, सर्व शिक्षा विभाग के कर्मी,सभी प्रखंडों के बीइइओ, शिक्षक संघों के महासचिव, एसआरपी, मुखिया, बीआरपी, सीआरपी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वार्डेन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement