Advertisement
शहीद कभी मरते नहीं
समारोह. लरका आंदोलन के जाबांजों को दी गयी श्रद्धांजलि कुड़ू (लोहरदगा) : लरका आंदोलन के वीर जाबांजो को टिको पोखराटोली में गुरुवार को श्रद्धाजंलि दी गयी. श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के प्रदेश सचिव सोमे उरांव थे. उन्होंने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं, अमर हो जाते हैं. वीर शहीदों […]
समारोह. लरका आंदोलन के जाबांजों को दी गयी श्रद्धांजलि
कुड़ू (लोहरदगा) : लरका आंदोलन के वीर जाबांजो को टिको पोखराटोली में गुरुवार को श्रद्धाजंलि दी गयी. श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के प्रदेश सचिव सोमे उरांव थे.
उन्होंने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं, अमर हो जाते हैं. वीर शहीदों ने भारत को आजाद कराने के लिए अंग्रेजी सेना का मुकाबला किया एवं अपने प्राणों की आहूति दे दी. वीर शहीदों के मजारों पर श्रद्धा के फूल चढ़ाने से मन को शांति मिलती है. प्रदेश सलाहकार जलेश्वर उरांव व मुखिया अर्जुन टोप्पो ने कहा कि जीमा पंचायत के इस गांव को कई मायने में नाज है. टिको पोखराटोली की धरती से अमर शहीद वीर बुधू भगत, हलधर-गिरधर भगत, बहन रूनिया, झुनिया ने अंग्रेजी सेना के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था.
दो फरवरी को इसी घरती पर शहीद हो गये थे. संचालन जतरू उरांव ने किया इससे पूर्व समारोह की शुरूआत शहीदों के मजारों पर पूजा-अर्चना कर की गयी. पुरोहित मंगरा टाना भगत एवं रामपति भगत ने मजार पर शहीदों के परिजनों के साथ पूजा की. इससे पहले कुड़ू के राजी पड़हा भवन से शोभायात्रा निकाली गयी. इधर, सिलागाईं से पहुंचे शहीदों के परिजनो को सम्मानित किया गया समारोह में चंद्रदेव उरांव, रूपनरायण उरांव, सुनील उरांव, मंगलदेव उरांव, किरण उरांव, अरविंद उरांव, रायमुनी उरांव, जतरू उरांव, शंकर उरांव, दशमी उरांव व सुधीर प्रसाद साहू सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement