राष्ट्रीय युवा नीति 2014 का लोकार्पण
लोहरदगा : नेहरु युवा केंद्र लोहरदगा के तत्वावधान में जिला समन्वयक ललिता कुमारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा नीति 2014 का लोकार्पण एवं राजीव गांधी खेल अभियान का शुभारंभ डीसी परमजीत कौर एवं जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने किया. उपायुक्त ने कहा कि आज देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है.
बगैर युवा के देश की तरक्की का सपना हम नहीं देख सकते हैं. इस युवा नीति एवं खेल अभियान से करोड़ों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा. जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि युवा नीति हर गांव तक पहुंचाना लक्ष्य है. शहर में रहने वाले सभी लोगों को युवा नीति के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और सभी लोग उसका लाभ उठा सकें. इसके माध्यम से ग्राम केंद्र, प्रखंड केंद्र, जिला केंद्र, राज्य केंद्र बना कर सभी स्थानों पर सरकार के द्वारा प्रशिक्षक नियुक्त किया जायेगा. इसके माध्यम से सभी युवाओं को 10 खेलों में विशेष तौर पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
राजीव गांधी खेल अभियान की शुरुआत 21 फरवरी से दिल्ली में हो चुकी है. मौके पर जागरुकता रैली निकाली गयी जिसका शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
रैली रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर से आरंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए पुन: रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में समाप्त हो गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियंका साहू, हरिओम प्रसाद, अनिल मिंज, रामप्रसाद पाल, दिलीप साहू, जयराम उरांव एवं युवा मंडल के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.