कुड़ू-लोहरदगा : कुड़ू प्रखंड वर्ष 2016 में कई घटनाओं के लिए चर्चित रहा. सड़क हादसे में 14 लोग असमय काल के गाल में समा गये. कुड़ू के लावागाई में दो मासूमों पर गैंता से किये गये हमले ने कुड़ू प्रखंड को शर्मसार कर दिया. एसीबी के एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा की सड़क हादसे में मौत ने पुलिस को हिला कर रख दिया. चोरों ने कुड़ू से सात मोटरसाइकिल चुरा कर पुलिस को चुनौती दी. दुष्कर्म के चार मामले हुए. जनवरी माह हत्या की घटना से शुरू हुई. दो मोटरसाइकिल चोरी हुई. फरवरी मे हत्या की एक घटना हुई, तो मोटरसाइकिल चोरी की दो घटना, सड़क हादसे की चार घटनाओं में एक की मौत हो गयी. मार्च में मोटरसाइकिल चोरी की दो घटना हुई. सड़क हादसे की घटना तीन हुई.
अप्रैल की शुरुआत भी हत्या की घटना से हुई. मोटरसाइकिल चोरी की दो घटना हुई. मई में 24 मई को कुड़ू के लावागाई में दो मासूमों पर घर में काम करने वाले मजदूर ने गैंता से हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गयी. एक सितंबर को रांची से मेदिनीनगर जांच में जा रहे एसीबी के एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा की कुड़ू से कुछ दूर रजगुरुवा मोड़ के समीप सड़क हादसे में मौत हो गयी . इस घटना से कुड़ू से लेकर रांची तक पुलिस विभाग मे खलबली मच गयी. अक्तूबर में अपराधियों ने रांची से लौट रहे बकरी व्यापारियों से करीब आठ लाख रुपये लूट लिये. एक नाबालिग ने गुरुकुल के निदेशक पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया.
प्रखंड कार्यालय प्रमाण पत्र बनवाने आयी एक नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. कैरो ग्रामीण बैंक के मैनेजर एवं कैशियर से अपराधियों ने मोटरसाइकिल एवं नकद 22 हजार रुपये लूट लिये. वर्ष भर में 45 सड़क हादसे हुए, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने 15 अपराधियो को पकड़ कर जेल भेज दिया. पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किये. कुड़ू में अफीम एवं डोडा जब्त किया गया.