जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा
लोहरदगा : वन बंधु परिषद के तत्वावधान में संचालित एकल विद्यालय अभियान लोहरदगा भाग का संयुक्त दक्षता वर्ग का समापन किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव उपस्थित थे.
कार्यक्रम छह फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योजना प्रमुख ललन शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षा आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान जागरण शिक्षा एवं संस्कार के बारे में सेवा वर्ती कार्यकर्ताओं को बताया. उन्होंने संगठन के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित एकल संगम कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान भी किया.
रजत जयंती कार्यक्र म धनबाद में एक से तीन मार्च को होगा. मौके पर मुख्य अतिथि मनीर उरांव ने कहा कि हम अपनी धर्म संस्कृति को छोड़ कर मैकाले शिक्षा पद्धति एवं पश्चिमी सभ्यता की संस्कृति को बढ़ावा देकर देश को कमजोर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी धर्म व संस्कृति को बचा कर देश को वैभवशाली बनाने में सहयोग कर रहे हैं.
कार्यक्रम को दीपक, सच्चिदानंद, अनिल कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार गुप्ता एवं संचालन कोलेश्वर साहू ने की. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दीपक अग्रवाल ने किया. सेवावर्ती कार्यक र्ताओं को धनंजय अग्रवाल, किशोर बंका, उमेश कांस्यकार, प्रदीप दास, त्रिवेणी दास, विनोद राय, सीताराम शर्मा, नवल किशोर, लक्ष्मी नारायण, उमाकांत लाल, कौशल मित्तल, अंकित मित्तल, विष्णु उरांव, रंजीत यादव, कलेश्वर साहू, नवरत्न प्रसाद, विनोद प्रसाद, विजय यादव, संतोष यादव, प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, पलामू एवं गढ़वा के 165 कार्यकर्ता उपस्थित थे.