लोहरदगा़ : उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं. कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया, वहीं कुछ समस्याओं को विभागीय अधिकारियों के पास भेज दिया. उपायुक्त के जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड की समस्या, नौकरी की मांग सहित कई समस्याएं आयीं. भूमि विवाद से संबंधित आवेदन भी जनता दरबार में आये.
उपायुक्त ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. प्रखंड स्तर पर भी जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है. गांवों एवं पंचायत में अधिकारी पहुंच रहे हैं और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का भी निदान किया जा रहा है.