विधायक ने कहा, कांग्रेस नहीं चाहती विकास
कुडू (लोहरदगा) : आजसू प्रखंड समिति कुडू के तत्वावधान में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह आजसू लोहरदगा लोकसभा प्रभारी कमल किशोर भगत ने कहा कि राज्य एवं देश को केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार ने गर्त में धकेल दिया है. आम जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो रहा है.
कांग्रेस को विकास से वास्ता होता तो आज राज्य एवं लोहरदगा की तसवीर कुछ और होती. सभा को कई अन्य ने संबोधित किया. मंच संचालन हलीम अमीर ने किया. समारोह में आलमीन अंसारी, ओम प्रकाश भारती, अंजू देवी, बाडो देवी, कलीम खान, रमेश बैठा, संजय बैठा, कबीर, प्रमोद गुप्ता, वारिष शाहिद, पंचम लाल, अवधेश पाठक आदि उपस्थित थे.
आजसू में शामिल हुए लोग : आजसू मिलन समारोह में झारखंड विकास मोरचा कुडू प्रखंड अध्यक्ष हलीम अमीर, किस्को प्रखंड अध्यक्ष हुसैन खान, सचिव सलीम पांडू, कोषाध्यक्ष कन्हैया पासवान समेत कई कांग्रेसी व भाजपा नेताओं समेत तीन सौ ग्रामीणों ने आजसू पार्टी का दामन थामा. कुडू के हाजी सुहैल, डॉ असलम खान समेत तमाम अतिथियों का मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. मिलन समारोह में बारीडीह, सिंजो, कुडू, किस्को, चंदवा, उडुमुडू, लावागाई समेत कई गांव के कांग्रेस व भाजपा छोड. आजसू में शामिल हुए.