11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूंजे बोल बम के जयकारे

सावन की पहली सोमवारी. शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ लोहरदगा : सावन की पहली सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह से ही लोग जल लेकर शिवालयों की ओर चल पड़े. शिवालयों में बेलपत्र चढ़ाये आैर भोले बाबा का जलाभिषेक किया. लोहरदगा जिले के बुढ़वा महादेव, अखिलेश्वर धाम, खखपरता […]

सावन की पहली सोमवारी. शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
लोहरदगा : सावन की पहली सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह से ही लोग जल लेकर शिवालयों की ओर चल पड़े. शिवालयों में बेलपत्र चढ़ाये आैर भोले बाबा का जलाभिषेक किया.
लोहरदगा जिले के बुढ़वा महादेव, अखिलेश्वर धाम, खखपरता प्राचीन शिव मंदिर व कोरांबे महादेव मंडा के अलावा अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने भक्ति भाव के साथ भगवान भोलेनाथ ही पूजा-अर्चना की. शिव भक्त बोल बम के जयकारे लगा रहे थे.
कई जगहों पर भंडारा एवं भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. इधर, खखपरता के प्राचीन शिव मंदिर में सावन की सोमवारी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भोलेनाथ की पूजा- अर्चना की. सोमवारी को लेकर मंदिर के बाहर फूल एवं प्रसाद की दुकान सजी थी. मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किये थे. शहरी क्षेत्र के बुढ़वा महादेव में भी सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ देखी गयी. भंडरा प्रतिनिधि से मिली जानकारी अनुसार, सावन की पहली सोमवारी को अखिलेश्वर धाम सहित अन्य शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा. शिव भक्तों के बोलबम एवं हर-हर महादेव के जयकारे लगाये. अखिलेश्वर मंदिर के पुजारी भजन पंडा ने बताया कि सोमवारी पर शिवभक्त सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगते हैं.
बोल बम के जयकारे से गूंज उठे शिवालय: कुडू ( लोहरदगा)़ सावन की पहली सोमवारी के मौके पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शिवालय बोल बम के जयकारे गूंज रहे थे.
प्रखंड के टिको शिव मंदिर, कोकर शिव मंदिर, हेंजला शिव मंदिर, सलगी शिव मंदिर, महादेव मंडा, चांपी ओपा शिव मंदिर, सुकुमार शिव मंदिर, सतवाहिनी शिव मंदिर, इंदिरा गांधी चौक शिव मंदिर, प्रखंड शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
शिवालयों में उमड़ी भीड़ : कैरो-लोहरदगा़ सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड के कैरो ग्राम में शिव भक्तों ने कंदिनी नदी से जल लेकर बूढ़ा बाबा शिवालय में जलाभिषेक किया. बड़ी संख्या में लोग जलाभिषेक करने पहुंचे. दिनभर पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलता रहा.
अमरनाथ के लिए रवाना हुए भंडरा के शिवभक्त : भंडरा-लोहरदगा़ भंडरा के 14 शिव भक्तों का दल अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ. समूह का नेतृत्व पूर्व जिला परिषद सदस्य सामिल उरांव कर रहे हैं.
शिव भक्त पहले वैष्णव देवी का दर्शन कर अमरनाथ यात्रा के लिए जायेंगे. यात्रा पर जाने वालों में शिव शंकर सिंह, नीतू यादव, भीम साहू, हेमंत यादव,गुडू यादव, अनिल साहू, बबलू साहू, बंशी उरांव, सूरज उरांव, बबलू सिंह, दिनेश साहू, दिलीप साहू व रामदयाल उरांव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें