घाघरा : केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया में मंगलवार को दो दिनी तीरंदाजी क्षेत्रीय प्रतियोगिता शुरू हुई़ इसका उदघाटन प्रभारी प्राचार्य एससी पांडा ने किया. प्राचार्य ने कहा कि तीरंदाजी प्रतियोगिता कौशल प्रतिभा का सशक्त माध्यम है, जो बच्चों को निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाता है.
उन्होंने तीरंदाजों से खेल भावना से खेलने को कहा़ खेल प्रशिक्षक बालमुकुंद ने तीरंदाजी के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया. पटना संभाग की इस प्रतियोगिता में लोहरदगा से 13 बालक, पांच बालिका, रांची से 12 बालक, 12 बालिका, सरायकेला से छह बालक, गुमला से 18 बालक व 18 बालिका ने अपनी सहभागिता निभायी. जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम रोहित भगत, द्वितीय मनोरंजन राम, तृतीय अभिनंद कुमार, बालिका में प्रथम शिल्बा कुमारी, द्वितीय कमला कुमारी व तृतीय संजीता कुमारी रहे. सभी विजयी प्रतिभागी जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया के ही हैं. मौके पर पूजा कुमारी, डी मल्लिक, बीके पांडेय, जोलेन टोपनो व इंद्रजीत सिंह सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.