Advertisement
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
जितेंद्र मुंडा को छापामारी कर शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ से पकड़ा गया लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के झारो से जमगांई तक सड़क निर्माण कार्य करा रहे मुंशी विष्णु महतो की हत्या करनेवाले अपराधियों को लोहरदगा पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधी जितेंद्र मुंडा की गिरफ्तारी के बाद […]
जितेंद्र मुंडा को छापामारी कर शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ से पकड़ा गया
लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के झारो से जमगांई तक सड़क निर्माण कार्य करा रहे मुंशी विष्णु महतो की हत्या करनेवाले अपराधियों को लोहरदगा पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधी जितेंद्र मुंडा की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का उदभेदन हो गया.
इस संबंध में एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि भंडरा थाना के आरोपी किस्को थाना क्षेत्र के परहेपाट निवासी जितेंद्र मुंडा को गठित टीम ने छापामारी कर शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ से गिरफ्तार किया. अपराधियों ने मुंशी विष्णु गोप की हत्या पांच लाख रुपये रंगदारी को लेकर की थी. जितेंद्र मुंडा का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध किस्को थाना एवं कुडू थाना में मामला दर्ज है. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि इस हत्याकांड में छह अपराधियों की मिलीभगत से दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. दिनदहाड़े हत्या के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था. मुंशी विष्णु महतो बुड़का गांव का रहनेवाला था. विष्णु की दो पत्नी विनिता देवी बुड़का आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका है.
दूसरी पत्नी गृहिणी है. छापेमारी अभियान में जितेंद्र मुंडा पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य करा रहे मुंशी को निर्माण स्थल से 500 मीटर की दूरी पर झारों की ओर जाने वाली सड़क में अपराधियों ने गोली मारी थी. हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है.
छापामारी दल में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, किस्को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, भंडरा थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सिकंदर हेंब्रम सहित विशेष छापामारी दल एवं भंडरा थाना के जवान शामिल थे. मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी व थाना प्रभारी भंडरा सुरेंद प्रसाद सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement