10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया कक्षा का बहिष्कार

आंदोलन के कारण नहीं बना मध्याह्न भोजन छात्रों ने किया मध्याह्न भोजन खाने से मना भंडरा : शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई बाधित होने से परेशान उत्क्रमित उवि विटपी के सैकड़ों छात्रों ने कक्षा का बहिष्कार किया़ बैठक कर छात्रों ने शिक्षा विभाग का विरोध किया. छात्रों ने मध्याह्न भोजन खाने से मना कर […]

आंदोलन के कारण नहीं बना मध्याह्न भोजन
छात्रों ने किया मध्याह्न भोजन खाने से मना
भंडरा : शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई बाधित होने से परेशान उत्क्रमित उवि विटपी के सैकड़ों छात्रों ने कक्षा का बहिष्कार किया़ बैठक कर छात्रों ने शिक्षा विभाग का विरोध किया. छात्रों ने मध्याह्न भोजन खाने से मना कर दिया. विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बना. हालांकि विद्यालय शिक्षकों ने छात्रोंको समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने़ इसके बाद शिक्षकों ने बीइओ को इसकी सूचना दी. बीइओ ने छात्रों से बात की, तो छात्रों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाये.
प्रार्थना के बाद कक्षा में नहीं गये : इससे पूर्व छात्र विद्यालय पहुंचे़ वहां प्रार्थना की, लेकिन प्रार्थना के बाद क्लास रूम में जाने से मना कर दिया. छात्रों का कहना था कि कक्षा में पढ़ाई होती ही नहीं है, तो वहां क्यों जायें? जब तक शिक्षक नहीं आयेंगे, तब तक कक्षा में हमलोग नहीं जायेंगे. शिक्षकों के समझाने के बाद भी छात्र कक्षा में नहीं गये़ छात्रों ने निर्णय लिया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है, इसलिए हम सभी छात्र बगीचा में बैठेंगे. इसके बाद स्कूल के बगल स्थित बगीचा में अलग-अलग कक्षा के छात्र अलग- अलग समूह बना कर बैठ गये.
विटपी में 1305 छात्र नामांकित हैं
उत्क्रमित उच्च विद्यालय विटपी में 1305 छात्र नामांकित हैं. प्रतिदिन करीब 1000 छात्र विद्यालय में उपस्थित होते हैं. कक्षा पांच से 10 तक दो सेक्शन में चलता है. विद्यालय में पांच सरकारी प्रतिनियोजित शिक्षक एवं दो पारा शिक्षक हैं. विद्यालय को उत्क्रमित कर दिया गया है, परंतु शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी है. ग्राम शिक्षा समितिके अध्यक्ष बताते हैं कि यहां से पांच पारा शिक्षक सरकारी शिक्षक बन कर चले गये. इसके बाद यहां शिक्षकों की कमी है.
चार शिक्षकों का हुआ था स्थानांतरण
27 अप्रैल 2016 को नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह यहां स्कूल चले अभियान का निरीक्षण करने आये थे. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं डीएसइ साथ में थे. निरीक्षण के क्रम में दो शिक्षक अनुपस्थित थे. नवनीत गौड़ छुट्टी में थे. निरीक्षण के बाद शिक्षक नवनीत गौड़, बिंदेश्वर उरांव, शंकर उरांव, शीला कुमारी को निलंबित कर दिया गया. निलंबित चारों शिक्षक का स्थानांतरण अन्य विद्यालयों में कर दिया गया. विटपी उवि में चार दूसरे शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया. प्रतिनियुक्त शिक्षकों में तीन विद्यालय में योगदान दे रहे हैं.
छात्रों की मांग है कि शिक्षक नवनीत गौड़ को विद्यालय में वापस लाया जाये. इधर, विटपी उवि विद्यालय के छात्रों ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण हिंदी, संस्कृत, समाज विज्ञान की पढ़ाई नहीं हो रही है. इसकी चिंता किसी को नहीं है. विद्यालय मे दो महीने से पढ़ाई नहीं हो रही है.
छात्रों की उपस्थिति नहीं बनी : अली अहमद
प्रभारी शिक्षक अली अहमद ने बताया कि बुधवार को विद्यालय आने के बाद छात्र प्रार्थना में शामिल हुए़ प्रार्थना के बाद छात्र विद्यालय नहीं गये. छात्रों के कक्षाओं में नहीं जाने के कारण छात्रों की उपस्थिति नहीं बनी. उपस्थिति नहीं बनने के कारण मध्याह्न भोजन नहीं बनाया जा सका. बच्चे भूखे ही अपने घर लौट गये. इधर, बीइओ सुरेंद्र सिंह को छात्रों ने मांग पत्र उपायुक्त के नाम सौंपा है. इसमें शिक्षक प्रतिनियुक्त करने के साथ अन्य बातों का भी उल्लेख है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें