Advertisement
जरूरी है जल संरक्षण : धीरज साहू
शुभारंभ. जयनाथपुर में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना का उदघाटन लोहरदगा : जल है तो कल है, आज हम पानी बचायेंगे, तो आने वाले दिनों में इसका लाभ हमें मिलेगा. ये बातें राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कही़ वे लोहरदगा क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 जयनाथपुर में करीब 10 लाख रुपये की लागत से बनी […]
शुभारंभ. जयनाथपुर में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना का उदघाटन
लोहरदगा : जल है तो कल है, आज हम पानी बचायेंगे, तो आने वाले दिनों में इसका लाभ हमें मिलेगा. ये बातें राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कही़ वे लोहरदगा क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 जयनाथपुर में करीब 10 लाख रुपये की लागत से बनी सोलर आधारित जलापूर्ति योजना का उदघाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे़ श्री साहू ने कहा कि वर्तमान समय में हर ओर पानी की किल्लत है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं.
आखिर ऐसी स्थिति उत्पन्न क्यों हुई, इस पर विचार करने की आवश्यकता है. जल संरक्षण की जरूरत है. लोगों ने प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया. वृक्ष काट दिये गये. पानी की किल्लत हो गयी. अभी भी वक्त है हमें संभलने की. जब तक हमलोग प्रकृति की रक्षा नहीं करेंगे, हमें प्राकृतिक आपदाओं की मार झेलनी ही पड़ेगी. श्री साहू ने कहा कि उन्हें मालूम हुआ कि जयनाथपुर इलाके में पेयजल की घोर किल्लत है और लोग परेशान हैं़ मैंने लोगों की समस्या के निदान के लिए इस योजना को धरातल पर उतरवाया. ये सोलर से संचालित है और इसका लाभ आपलोगों को मिलेगा.
मौजूद नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा कि जयनाथपुर के लोगों को पानी के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती थी, लेकिन अब इस इलाके के लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा. सोलर के माध्यम से यह योजना संचालित है, जिसमें बिजली रहे या नहीं रहे, हर वक्त लोग पानी ले सकते हैं.
यहां जो मशीन लगायी गयी है, वह स्वचालित है. उन्होंने इस कार्य के लिए राज्यसभा सांसद के प्रति आभार भी प्रकट किया. यह योजना राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के कोष से बनायी गयी है. मौके पर राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि अशोक यादव, नेसार अहमद, निशिथ जायसवाल, आलोक साहू, नंदलाल महतो, गोलू सिंह, वार्ड पार्षद अरुण वर्मा, नारायण अग्रवाल, संतोष उरांव, विनोद खत्री, नंदलाल उरांव, वकील खान, संतोष महतो सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement