Advertisement
विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास
98 लाख की लागत से बनेगी सड़क लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत ने झारो चट्टी पथ से पंडरिया टानाटोली तक पक्की सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. यह सड़क लगभग 98 लाख रुपये की लागत से बनेगी. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता डोमना उरांव ने की. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि चुनाव से […]
98 लाख की लागत से बनेगी सड़क
लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत ने झारो चट्टी पथ से पंडरिया टानाटोली तक पक्की सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. यह सड़क लगभग 98 लाख रुपये की लागत से बनेगी. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता डोमना उरांव ने की.
मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि चुनाव से पूर्व क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहां की जनता ने इस जर्जर पथ को बनाने की मांग की थी. आज जनता की मांग को मैने पूरा किया. श्री भगत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सड़क का होना जरूरी है.
सड़क निर्माण हो जाने से क्षेत्र का विकास होगा. भगत ने कहा कि जिले में खराब पड़े चापानल को शीघ्र बनाने के लिए निर्देश दिया गया है. पेयजल की समस्या को देखते हुए मैं विधायक निधि से ग्राम जमगांई एवं मकुंदा में सौर्य ऊर्जा से जलापूर्ति योजना का निर्माण करा रहा हूं.
मौके पर आलोक कुमार साहू, डोमना उरांव, उमेश्वर नाथ तिवारी, गणेश उरांव, किस्सा साहू, शाहिद अहमद वेलू , कुणाल अभिषेक, विगुवा साहू, हैदर अंसारी, सलील सिंह, शाहजहां अंसारी, विजय चौहान, प्रदीप उरांव, गरमू उरांव,मनोज उरांव, मंगल उरांव, रामजी प्रसाद, सुदामा गिरी, लाल गौरीनाथ शाहदेव, बिरसु उरांव, लालू उरांव, बंधना पाहन, सुरेश उरांव, अजीत उरांव व लालो साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement