लोहरदगा जिला में मनरेगा लोकपाल के रूप में शिवशंकर प्रसाद कार्यरत हैं. जिनका मोबाइल नंबर 9430189184 है. लोकपाल प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को विकास भवन लोहरदगा में मौजूद रहते हैं.
लोकपाल ने बताया कि वे अपने स्तर से लोगों को जागरूक तो कर रहे हैं, लेकिन अभी भी अन्य जिलों की अपेक्षा लोहरदगा में मनरेगा से संबंधित शिकायतें नहीं आ रही है. लोकपाल ने जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव से भी इस मुद्दे पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में जागरूकता का अभाव है. और यही कारण है कि यहां शिकायतें नहीं पहुंच रही है. जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि ग्रामीण इलाके के दौरे के क्रम में मनरेगा के कार्यो में अनियमितता की बहुत सारे मामले सामने आते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.
सामाजिक अंकेक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं होता है. उनका हक मारा जाता है. लोकपाल ने कहा कि शीघ्र ही प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और लोगों को जागरूक किया जायेगा.