Advertisement
आज से वॉलीबॉल खेलो अभियान
प्रयास. ग्रामीणों से जुड़ने का लोहरदगा पुलिस अधीक्षक का अनूठा प्रयास उग्रवाद प्रभावित लोहरदगा जिले में पुलिस और ग्रामीणों में सामंजस्य बैठाने के लिए पुलिस ने अनूठी पहल की है़ एसपी के प्रयास से बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो अभियान का शुभारंभ किया गया है़, जिसमें जिले की कई टीमें हिस्सा लेंगी़ लोहरदगा : उग्रवाद प्रभावित […]
प्रयास. ग्रामीणों से जुड़ने का लोहरदगा पुलिस अधीक्षक का अनूठा प्रयास
उग्रवाद प्रभावित लोहरदगा जिले में पुलिस और ग्रामीणों में सामंजस्य बैठाने के लिए पुलिस ने अनूठी पहल की है़ एसपी के प्रयास से बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो अभियान का शुभारंभ किया गया है़, जिसमें जिले की कई टीमें हिस्सा लेंगी़
लोहरदगा : उग्रवाद प्रभावित लोहरदगा जिला में पुलिस कप्तान कार्तिक एस द्वारा बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है. पुलिस कप्तान ने बताया कि लोहरदगा जिला में शहीद अजय मेमोरियल कप वॉलीबॉल चैंपियन लीग का आयोजन किया जा रहा है.
इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य आमजन एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना तथा भूले भटके लोगों को मुख्यधारा में लाना है. साथ ही उनके सुख-दुख में शामिल होकर दोस्ताना एवं भाईचारे का संबंध बनाना है. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इसका आयोजन किया गया है.
लोगों में जागरूकता पैदा करना भी इस अभियान का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि इस जिले के सभी नौ थानाें की आठ-आठ टीम शामिल होंगी़ इस चैंपियनशिप का प्रारंभ 27 मार्च को कुडू से होगा. फाइनल मैच 24 अप्रैल को होगा. इसमें कुल 72 टीमें भाग लेंगी. यह चैंपियनशिप लीग के आधार पर किया जा रहा है.
प्रत्येक थाना से क्रमश: एक -एक टीम का चयन कर कुल नौ विजेता टीमों के बीच पुन: जिला मुख्यालय में 17 अप्रैल से 24 अप्रैल 2016 तक प्रतियोगिता आयोजित होगी़ फाइनल मैच के दौरान विजेता, उप विजेता व मैन ऑफ द सीरीज के बीच पारितोषिक का वितरण होगा़ इस आयोजन में लोहरदगा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 158 बटालियन के अतिरिक्त लोहरदगा वॉलीबॉल एसोसिएशन, ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, हिंडालको एवं चेंबर ऑफ काॅमर्स से भी सहयोग प्राप्त किया गया है.
चैंपियनशिप लीग में भाग लेने वाली सभी 72 टीमों को खेल सामग्री की भी आपूर्ति की जायेगी. कुडू में 27,28 एवं 29 मार्च को वॉलीबॉल के मैच खेले जायेंगे़ जोबांग थाना में 28, 29 एवं 30 मार्च को, सेन्हा थाना में 29,30 एवं 31 मार्च को, भंडरा थाना में 30, 31 एवं एक अप्रैल को, किस्को थाना में 31 मार्च, एक एवं दो अप्रैल को, सेरेंगदाग थाना में एक, दो व तीन अप्रैल को, बगडू थाना में दो, तीन व चार अप्रैल को, कैरो थाना में तीन, चार व पांच अप्रैल को, लोहरदगा थाना में चार, पांच व छह अप्रैल को मैच खेला जाएगा.
कुडू जोबांग, बगडू, किस्को एवं कैरो थाना के बीच विजेता टीमों का फाइनल मैच आठ अप्रैल को नदिया हिंदू उवि में खेला जायेगा तथा लोहरदगा, सेन्हा, भंडरा एवं सेरेंगदाग थाना के बीच विजेता टीमों का फाइनल मैच नौ अप्रैल को नदिया हिंदू उवि में खेला जाएगा. वॉलीबॉल चैंपियन लीग का लॉगो एसपी कार्तिक एस द्वारा सदर थाना परिसर में समारोह आयोजित कर जारी किया गया़ इस समारोह में पुलिस प्रशासन के अलावा लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी मौजूद थे.
इनमें मुख्य रूप से एसडीपीओ राम सरेक राय, एएसपी विवेक ओझा, 158 बटालियन के कमांडेंट आनंदझा, असिस्टेंट कमांडेंट अनामी शरण, डीएसपी आशीष कुमार महली, नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का, सीताराम शर्मा, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के साबिर खान, धर्मेंद्र कुमार, हिंडालको के अभय सिंह, रसीद खान, रितेश कुमार, राजीव रंजन, इस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, जेपीएन चौधरी, मेजर बीएन चौधरी, सर्जेंट संजय सिंह, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, जय प्रकाश, भूषण कुमार, नवीन पांडेय, रामजी प्रसाद, मनोज मिश्रा, आरके उपाध्याय, शैलेश प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement