Advertisement
50 लाख लेवी मांगने का आरोपी गिरफ्तार
लोहरदगा : उग्रवादी संगठन के नाम पर ठेकेदार से 50 लाख रुपये मांगने के एक आरोपी जफर हसनैन मियां उर्फ बबलू (पिता क्यूम मियां) को पुलिस ने 18 फरवरी को गिरफ्तार किया है़ वह मेन रोड चंदवा, वर्तमान धोबी मुहल्ला तिलयाटांड़, थाना चंदवा (जिला लातेहार) का रहनेवाला है़ एसपी कार्तिक एस ने संवाददाता सम्मेलन में […]
लोहरदगा : उग्रवादी संगठन के नाम पर ठेकेदार से 50 लाख रुपये मांगने के एक आरोपी जफर हसनैन मियां उर्फ बबलू (पिता क्यूम मियां) को पुलिस ने 18 फरवरी को गिरफ्तार किया है़ वह मेन रोड चंदवा, वर्तमान धोबी मुहल्ला तिलयाटांड़, थाना चंदवा (जिला लातेहार) का रहनेवाला है़
एसपी कार्तिक एस ने संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की़ उन्होंने बताया कि शंख नदी से लुकइया मोड़ तक सड़क बन रही है़ इस कार्य के ठेकेदार मनोज साहू को जीपीसी संगठन के नाम से मोबाइल नंबर 7033868722 से फोन कर 50 लाख रुपये लेवी की मांग की गयी थी़ फोन करने वाले ने अपना नाम दिलीप जी बताया़ लेवी नहीं देने पर जान से मारने एवं काम बंद कराने की धमकी भी दी़ लेवी की मांग विभिन्न मोबाइल नंबरों से 11 जुलाई 2015 से लगातार दी जा रही थी़ 28 जुलाई 2015 को अंतिम तिथि निर्धारित कर पैसा पहुंचाने को कहा गया था. 28 जुलाई को ही मनोज साहू ने कुडू थाना में लिखित सूचना दी़ जिस पर कुडू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी़ इसके बाद पुन: पैसा पहुंचाने के लिए मोबाइल से फोन किया गया़
कुडू थाना पुलिस ने रणनीति बनायी़ वादी के साथ पुलिस सादे लिबास में अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची़, जहां से उसने मो शाहिद (पिता अब्दुल कयूम, ग्राम तिलेया टांड़, थाना चंदवा, जिला लातेहार) को पकड़ लिया़ उसके पास से मोबाइल (सिम नंबर – 7033868722) जब्त कर लिया़ इस कांड का अभियुक्त जफर हसनैन मिंया उर्फ बबलू फरार था. विशेष टीम गठित कर 18 फरवरी 2016 को अभियुक्त बबलू को गिरफ्तार किया गया. इसकी गिरफ्तारी में कुडू थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार ठाकुर ने अहम भूमिका निभायी. एसपी गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement