Advertisement
लोहरदगा से दो मानव तस्कर गिरफ्तार
लोहरदगा : मायानगरी मुंबई में उच्च पद पर नौकरी एवं पैसे का लालच देकर इस क्षेत्र की भोली -भाली लड़कियों को महानगरों में बेचने वाले दो मानव तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि एक युवक आैर एक युवती को चंदन कुमार उर्फ राहुल सिंह एवं अनिशा मुखर्जी ने […]
लोहरदगा : मायानगरी मुंबई में उच्च पद पर नौकरी एवं पैसे का लालच देकर इस क्षेत्र की भोली -भाली लड़कियों को महानगरों में बेचने वाले दो मानव तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि एक युवक आैर एक युवती को चंदन कुमार उर्फ राहुल सिंह एवं अनिशा मुखर्जी ने दस जनवरी 2016 को बहला कर मुंबई ले गये थे. इन लोगों को मुंबई ले जाने के बाद गलत काम में लगाया जा रहा था. दोनों को शक हुआ कि वे लोग इनकी चंगुल में फंस गये हैं. यहां से वे लोग किसी तरह बच कर वापस आ गये.
गांव लौटने के बाद मानव तस्करों ने इन लोगों को फोन से कहा कि उनके गांव के कुछ लोग और आयेंगे तो अच्छी नौकरी उपलब्ध करायेंगे. ग्रामीणों ने इन लोगों को फोन पर बताया कि गांव की कुछ लड़कियां और लड़के मुंबई जाना चाहते हैं. सूचना मिलने के बाद दोनों मानव तस्कर बरही गांव पहुंच गये. इधर, ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को बरही गांव में छापामारी कर गिरफ्तार किया. पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये लोग मानव तस्करी के कार्यों में लिप्त हैं. दोनों अभियुक्त इस क्षेत्र में करीब दो महीने से मानव तस्करी के कार्य में शामिल थे. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस को छह मोबाइल सेट एवं 11 सीम भी बरामद हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement