27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाखर माइंस से बाक्साइट ढुलाई बंद

– पुलिस के पहुंचते ही भागे उग्रवादी – उग्रवादियों की पहचान कर ली गयी है : एसपी लोहरदगा : जिले के किस्को थाना क्षेत्र की पाखर माइंस से बाक्साइट ढुलाई करनेवाले 11 ट्रकों को टीपीसी उग्रवादियों ने डहरबाटी नाला की खाई में गिरा दिया. बुधवार को टीपीसी उग्रवादियों का दस्ता डहर बाटी नाला के समीप […]

– पुलिस के पहुंचते ही भागे उग्रवादी
– उग्रवादियों की पहचान कर ली गयी है : एसपी
लोहरदगा : जिले के किस्को थाना क्षेत्र की पाखर माइंस से बाक्साइट ढुलाई करनेवाले 11 ट्रकों को टीपीसी उग्रवादियों ने डहरबाटी नाला की खाई में गिरा दिया. बुधवार को टीपीसी उग्रवादियों का दस्ता डहर बाटी नाला के समीप पहुंच कर आलिया ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा संचालित होनेवाले ट्रकों को खाई में गिरा दिया. उग्रवादियों ने ड्राइवर व खलासियों से पूछा कि किस कंपनी के अंडर काम करते हो.
ड्राइवरों ने बताया कि आलिया ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के अंडर में चलते हैं. इसके बाद उग्रवादियों ने ट्रकों को खाई में धकेल दिया. उग्रवादी ड्राइवर एवं खलासियों के साथ मारपीट नहीं की. उन्हें डहरबाटी नाला के किनारे बैठा दिया. उग्रवादियों की इस कारवाई से करोड़ों का नुकसान हुआ है. उग्रवादियों ने ट्रकों ( बीपीएम- 6433, बीआर14जी- 6348, 7636 सहित अन्य) को गड्ढे में गिरा दिया. इससे अधिकांश ट्रकें बरबाद हो गये.
बाक्साइट खनन से होता है जीिवकोपार्जन
लोहरदगा जिला बाक्साइट पर आधारित जिला है. यहां सैकड़ों वाहन मालिक अपनी गाड़ी विभिन्न बाक्साइट माइंस में चला कर जीविकोपार्जन करते हैं. इस व्यवसाय में हजारों मजदूर जुड़े हैं. उग्रवादियों द्वारा बाक्साइट की माइंस से लेवी वसूली को लेकर इस तरह की कार्रवाई करते हैं.
भयभीत हैं वाहन चालक
उग्रवादियों द्वारा ट्रकों को खाई में ढकेलने के बाद पाखर माइंस में चलनेवाले वाहन चालक भयभीत हैं. पाखर माइंस में आवागमन बाधित कर उग्रवादियों ने कंपनी को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है. माइंस में काम करनेवाले मजदूर भी भयभीत हैं. ट्रक को गड्ढे में गिराने से कई दिनों तक खनन बाधित रहने की संभावना है.
छापामारी अभियान चलाया जा रहा है : एसपी
एसपी कार्तिक एस के नेतृत्व में पुलिस बल डहरबाटी के लिए रवाना हो गया. इस संबंध में कार्तिक एस ने बताया कि यह कार्रवाई टीपीसी उग्रवादियों की है. 11 ट्रकों को उग्रवादियों ने क्षतिग्रस्त किया है.
उग्रवादियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस के पहुंचते ही उग्रवादी घटना स्थल से भाग गये. उग्रवादियों की धर -पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उग्रवादियों के खिलाफ किस्को थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डालनेवाले उग्रवादियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. उग्रवादियों की पहचान कर ली गयी है. इन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
व्यवसाय पर पड़ेगा असर
बाक्साइट खनन व्यवसाय जिले की अर्थव्यवस्था का रीढ़ माना जाता है. इसमें हजारों मजदूरों के साथ ट्रक मिस्त्री, होटल, टायर दुकान, चाय पान दुकान, गैरेज, पेट्रोल पंप आदि इस रोजगार से जुड़े हैं. उग्रवादियों द्वारा किसी प्रकार की घटना होने के बाद सभी व्यवसायियों पर व्यापक असर पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें