Advertisement
जमीन में सोने को विवश हैं पुलिस के जवान
सात साल में भी नहीं बना पुलिस पिकेट का भवन कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चांपी में पुलिस पिकेट भवन निर्माण सात साल में भी पूरा नहीं हुआ. स्थिति ऐसी है कि भवन निर्माण कार्य प्रारंभ भी नहीं हो पाया है. चांपी में स्थापित पुलिस पिकेट चांपी पंचायत सचिवालय में चल […]
सात साल में भी नहीं बना पुलिस पिकेट का भवन
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चांपी में पुलिस पिकेट भवन निर्माण सात साल में भी पूरा नहीं हुआ. स्थिति ऐसी है कि भवन निर्माण कार्य प्रारंभ भी नहीं हो पाया है. चांपी में स्थापित पुलिस पिकेट चांपी पंचायत सचिवालय में चल रहा है. चांपी पुलिस पिकेट में कार्यरत पुलिस के जवान जमीन पर सोने को विवश हैं. पंचायत सचिवालय में पुलिस पिकेट चलने से चयनित जनप्रतिनिधियों को विकास का खाका तैयार करने में परेशानी हो रही है.
वर्ष 2008 में हुआ था शिलान्यास
चांपी में पुलिस पिकेट भवन निर्माण के लिए वर्ष 2008 में निवर्तमान पुलिस अधीक्षक सुबोध प्रसाद ने भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया था. जिला पुलिस प्रशासन की मंशा थी कि पुलिस पिकेट स्थापित होने से क्षेत्र में शांति बहाल होगी. उग्रवादी गतिविधियां थम जायेंगी, विकास कार्यों में तेजी आयेगी. गांव के एक समाजसेवी ने पुलिस पिकेट भवन निर्माण के लिए दस डिसमिल जमीन दान दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement