सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय बैठक
लोहरदगा : सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के सभागार में जिले के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2014-15 के निर्माण से संबंधित जिला स्तरीय बैठक हुई. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राज्य परियोजना कार्यालय रांची अरुणा लता केरकेट्टा एवं प्रमंडलीय अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी मो अनवर अली ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की.
बैठक में वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट बनाने हेतु आवश्यक प्रपत्र तथा यू डायस, शिशु पंजी का अद्यतन एवं विद्यालय की कार्य योजना के समेकन की प्रखंडवार स्थिति की जानकारी ली गयी.
साथ ही निर्देश दिया गया कि 10 दिसंबर तक किसी भी स्थिति में प्रखंड स्तर का समेकन करते हुए जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें. अन्यथा जिस स्तर पर कार्य बाधित होता है, उस स्तर के कर्मी, अधिकारी से कारणपृच्छा की जायेगी. बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा बजट निर्माण से संबंधित तरीका पर विस्तृत एवं व्यापक चर्चा की गयी.
सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय द्वारा बजट बनाने संबंधी राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में बजट बनाने हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी. परियोजना कार्यालय से अरुणा लता केरकेट्टा एवं मो अनवर अली द्वारा विद्यालय में आवश्यकता आधारित कार्य योजना एवं बजट निर्माण से संबंधित व्यापक चर्चा की गयी. साथ ही बीआरसी, सीआरसी एवं जिला स्तर पर बजट समेकन हेतु तिथियों का नि
र्धारण किया गया. मौके पर बीइइओ बालेश्वर हरिजन, सुरेश चौधरी, नरेंद्र पाठक, सलाय सोरेन, बीपीओ, जेइ, एइ रघुनंदन उरांव, सपना सिंह, सीता एक्का, प्रभारी एडीपीओ पूनम मंजूला एक्का, श्याम कुमार चौधरी सहित आवासीय विद्यालय के वार्डेन उपस्थित थे.