लोहरदगा : सदर प्रखंड के भुजनिया के वृद्धा आश्रम में वृद्ध स्वयं सहायता समूह का प्रशिक्षण लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के तत्वावधान में सहयोग हेल्पेज इंडिया द्वारा दिया गया.
इसमें स्वयं सहायता समूह के बिक्रम कुमार द्वारा वृद्धजनों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि वृद्धों को नियमित बैठक, नियमित लेन-देन, रोकड़ बही का निष्पादन सही से करें. ताकि कोई भी वृद्धजन को किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े. प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि सभी वृद्धजन नियमित बैठक एवं नियमित बचत करने का प्रयास करें. इस मौके पर मुकेश साहू, सतमी कुमारी, रामनाथ उरांव, विक्रम दास, धनदेव तिर्की, जगदीश राम आदि उपस्थित थे.