– गोपी/विनोद –
हाल विधायक मद की योजना का
लोहरदगा : विधायक कमल किशोर भगत के कोष से वर्ष 2010-11 में चार लाख 28 हजार रुपये की लागत से मदरसा का निर्माण कार्य कराया जाना था. कार्य का शिलान्यास धूमधाम के साथ किया गया.
कार्य प्लींथ लेबल तक पहुंचा और अभिकर्ता ने लगभग तीन लाख रुपये की राशि निकाल ली और काम बंद कर दिया गया, जबकि एमबी में इस कार्य का मूल्यांकन मात्र 80 हजार रुपये अभियंता द्वारा किया गया है.
मामला किस्को प्रखंड के नारी नवाडीह है. कार्य के अभिकर्ता जिला परिषद के कनीय अभियंता जयवंत कुजूर हैं. काम की देख-रेख के लिए आजसू पार्टी के ही एक सक्रिय कार्यकर्ता को रखा गया था. मदरसा का निर्माण कार्य 2012 में किया जाना था, लेकिन 2013 समाप्ति के कगार पर है और मदरसा का निर्माण कार्य मात्र 10 प्रतिशत हुआ है.
गांव के ही मजहर अंसारी का कहना है कि मदरसा जैसे पाक जगह पर इस तरह की घबलेबाजी कतई उचित नहीं है. आखिर जब मदरसा का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराना था, तो इस कार्य की शुरुआत ही क्यों की गयी.