– गोपीकुंवर –
निजी बॉक्साइट माइंस डेढ़ वर्ष से बंद
लोहरदगा : क्षेत्र में निजी बॉक्साइट माइंसों के बंद रहने के कारण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. क्षेत्र में लगभग 16 बॉक्साइट माइंस हैं. लोहरदगा व गुमला के बॉक्साइट माइंस अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. लोगों की रोजी–रोटी का साधन है. वर्तमान समय में हिंडालको के माइंस ही चालू हैं.
निजी माइंस बंद रहने के कारण लगभग 500 ट्रकों के पहिये थम गये हैं. ट्रक ड्राइवर, खलासी, लोडर, अनलोडर लेबर के समक्ष भूखों मरने की स्थिति आ गयी है. इनमें से अधिकांश ईंट भट्ठों में काम करने उत्तर प्रदेश चले गये हैं. खदानों के बंद होने से क्षेत्र के होटल, ढाबा, चाय दुकान, पान दुकान, टायर दुकान भी बंद हो गये हैं.