सेन्हा–लोहरदगा : जिले में सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठियो नदी के पास एक मोटरसाइकिल से चार लोग लोहरदगा की ओर से चट्टी जतरा जा रहे थे.
चारों युवक नशे में धुत थे और मोड़ में असंतुलित होकर गिर पड़े. दूसरी दुर्घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के हेंसवे के पास हुई. जहां एक युवक पालकोट से अपने ससुराल चौकरी जा रहा था कि हेसवे के पास वह असंतुलित होकर गिर गया.
ly:"4C Gandhi";mso-bidi-language: HI;mso-no-proof:no’>प्रशासन ने गेट चालू किया.