लोहरदगा : स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में चल रह छह दिवसीय सूकर पालन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम ने प्रशिक्षाणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया. उन्होंने कहा कि आज सूकर पालन एक अच्छे व्यवसाय के रूप में उभर रहा है.
उन्होंने लोगों से इस व्यवसाय को शीघ्र शुरू करने को कहा. उन्होंने नाबार्ड के तहत सूकर पालन के क्षेत्र में 33 प्रतिशत अनुदान की बात कही. इसे अपना कर लोग अपने आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. सभा मंडप में आयोजित शिविर में सूकर पालन से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों ने दी. मौके पर उमेश कुजूर, एनके साही, दीपक कुमार, राजीव कुमार सहित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे.