लोहरदगा. सदर प्रखंड के तिगरा पंचायत के लालपुर गांव में गव्य गोष्ठी सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. वित्तीय वर्ष 20115-16 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दुधारु मवेशियों का वितरण स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच किया जायेगा. प्रथम चरण में विभिन्न गांवों में गोष्ठी का आयोजन के बाद सदस्यों का चयन कर प्रशिक्षण के लिए रांची भेजा जायेगा.
प्रशिक्षण के पश्चात राज्य सरकार द्वारा प्राप्त योजनाओं के तहत सदस्यों का आवेदन पत्र भरवाकर दुधारु मवेशियों का वितरण किया जायेगा. मौके पर कहा गया कि गांवों में हडि़या दारु के व्यवसाय को छोड़कर गौ पालन व्यवसाय से जुड़े और इसका लाभ उठाये. मौके पर खरीफ मौसम में हरा चारा उत्पादन के लिए प्राप्त बीज वितरण की भी जानकारी दी गयी. शिविर में सुरेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, अंजू उरांव, जयवंती उरांव, सूरजी उरांव, बिंदु उरंाव, कोयली उरांव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.