27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल होने के दिये नुस्खे

एक्जामिनेशन फोबिया से बचें लोहरदगा : प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में वार्षिक इंटर परीक्षा एवं माध्यमिक परीक्षा 2014 के मद्देनजर वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र–छात्राओं के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में शिक्षकों ने छात्र–छात्राओं को परीक्षा में सफल होने के कई जानकारी दी. प्राचार्य इस्माइल रहमानी ने कार्यशाला […]

एक्जामिनेशन फोबिया से बचें

लोहरदगा : प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में वार्षिक इंटर परीक्षा एवं माध्यमिक परीक्षा 2014 के मद्देनजर वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रछात्राओं के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला में शिक्षकों ने छात्रछात्राओं को परीक्षा में सफल होने के कई जानकारी दी. प्राचार्य इस्माइल रहमानी ने कार्यशाला की शुरूआत की.

मौके पर रांची से आये विज्ञान एवं अंगरेजी विषय के विशेषज्ञ शिक्षक तहसीन आलम ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार से तैयारी करें. जिससे अधिक अंक प्राप्त हो. विद्यार्थियों के अंदर कैसे आत्म विश्वास जगे और किनकिन तकनीकों का इस्तेमाल किया जाये, जिससे विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम बेहतर हो.

शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा के समय विद्यार्थियों में एक्जामिनेशन फोबिया हो जाता है. जो छात्रों की तैयारी में बाधा बनते हैं. इसे कैसे दूर किया जाये किस प्रकार के तकनीक को अपनाने से अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते हैं, आदि की जानकारी दी.

मौके पर संजय पांडेय, तहसीन आलम, तनवीर आलम, सैय्यद इरफान उल्लाह, निश्छल मिंज, दिवाकर प्रसाद सिंह, नाजिया शाहीन, श्याम बिहारी महतो, अनिल कुमार, अंजलि कुमारी, अविनाश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें