फोटो-एलडीजीए-3 रैली निकालते भाकपाई.लोहरदगा. भाकपा माले ने सदर प्रखंड परिसर में हुल दिवस मनाया. मौके पर जिला प्रभारी महेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत की आजादी के 68 वर्षो बाद भी देश में 1855 की स्थिति व्याप्त है. सरकार द्वारा आज भी जल, जंगल, जमीन पर खतरा बरकरार है. अंगरेजी सरकार ने जमीनदारों को तो झारखंड सरकार मंे कॉरपोरेटों के कब्जे में देश को रखा. सिदो-कान्हू, चांद-भैरव की प्रासंगिकता वर्तमान में भी है. भाकपा माले अधिकार मार्च निकाल कर लोकतंत्र बचाओ झारख्ंाड बचाओ कार्यक्रम आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई व्याप्त है. मेहनतकश मजदूर परेशान हैं. अधिकार मार्च के तहत एल्युमिनियम कारखाना खोलने, विधवाओं एवं वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, डहरबाटी नाला का निर्माण, मनरेगा की बकाया मजदूरी का भुगतान सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गयी. मौके पर मोहन गडेरी, अल्ताफ कुरैशी, जोहन मुंडा, अंगनु उरांव, भरत गोप, कामिल मुंडा, अजमेल उरांव, सुगंबर गडेरी, रब्बानी अंसारी, भरत मिस्त्री, कमलेश राम, रामनंदन भगत आदि मौजूद थे.
:3::::: भाकपा माले ने मनाया हुल दिवस
फोटो-एलडीजीए-3 रैली निकालते भाकपाई.लोहरदगा. भाकपा माले ने सदर प्रखंड परिसर में हुल दिवस मनाया. मौके पर जिला प्रभारी महेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत की आजादी के 68 वर्षो बाद भी देश में 1855 की स्थिति व्याप्त है. सरकार द्वारा आज भी जल, जंगल, जमीन पर खतरा बरकरार है. अंगरेजी सरकार ने जमीनदारों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement