फोटो- एलडीजीए- 1 वृक्षारोपण करते वनपाल एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका.कुडू /लोहरदगा. मुख्यमंत्री वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2015 के तहत बुधवार क ो प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय चीरी परिसर में वृक्षारोपण किया गया. वन विभाग, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय के बच्चों ने लगभग 500 फलदार, इमारती लकडि़यों के पौधे लगाये गये. वनपाल हरेंद्र कुमार ने बताया कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कुडू प्रखंड में व्यापक पैमाने पर पौधरोपण किया जायेगा. बंजर भूमि, बेकार पड़े जमीन पर वृक्षारोपण के लिए वन विभाग किसानों, आम ग्रामीणों से जमीन उपलब्ध कराने की अपील करता है. राजकीय बुनियादी विद्यालय चीरी के प्रभारी प्रधानाध्यापिका विलासमुनी बेक ने वन विभाग के इस प्रयास को सराहना करते हुए कहा कि फलदार पौधा लगाने से जहां ग्रामीणों का झुकाव पौधों को बचाने के लिए होगा तो इमारती लकडि़यों को जलावन के रुप में ग्रामीण इस्तेमाल कर सकते हैं. चीरी में वृक्षारोपण बेहतर प्रयास है. मौके पर आम, अमरुद, सागवन, शीशम, गम्हार सहित अन्य पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में वन रक्षी जिरबानुस टोप्पो, विजय उरांव, दिलमोहन राम, सदावृक्ष महतो, प्रयाग महली, रोजामत अंसारी, विद्यालय के सहायक शिक्षक विराज कुजूर आदि मौजूद थे.
::::: चारो तरफ होगी हरियाली
फोटो- एलडीजीए- 1 वृक्षारोपण करते वनपाल एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका.कुडू /लोहरदगा. मुख्यमंत्री वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2015 के तहत बुधवार क ो प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय चीरी परिसर में वृक्षारोपण किया गया. वन विभाग, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय के बच्चों ने लगभग 500 फलदार, इमारती लकडि़यों के पौधे लगाये गये. वनपाल हरेंद्र कुमार ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement