लोहरदगा : सामाजिक विचार मंच ने हिंडालको कंपनी को मांग पत्र सौंप कर मांग की है कि पाखर से लोहरदगा तक चल रहे ट्रक ऑनरों का शोषण ट्रांसपोर्टरों द्वारा किया जा रहा है. जिले से ट्रांसर्पोटिंग व्यवस्था समाप्त करते हुए सीधे ऑनरों को भुगतान होना चाहिए.
बीच से दलाली प्रथा समाप्त होनी चाहिए, यहां के ट्रांसपोर्टर प्रति टन ऑनरों से 10 से 20 रुपये टन कमीशन काटते हैं. ऑनरों को उचित भाड़ा नहीं मिलने की स्थिति में एक सप्ताह के बाद सामाजिक विचार मंच सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी.