कुडू (लोहरदगा) : उग्रवादी संगठनों के नाम पर फोन से लेवी मांगने वाले अपराधी एक बार पुन: कुडू थाना क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं. थाना क्षेत्र में काम करा रहे दो ठेकेदारों को उग्रवादी संगठन के नाम पर लगातार धमकी दे कर लेवी मांगी जा रही है. दो सरकारी कर्मियों से भी रंगदारी मांगे जाने की सूचना है.
रंगदारी से संबंधित एक मामला 20 दिन पहले कुडू थाना में दर्ज भी किया गया था, लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ना तो दूर इस दिशा में कोई कार्रवाई तक प्रारंभ नहीं की है. जानकारी के अनुसार रूत्मे को उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर सब जोनल कमांडर बताते हुए विकास कार्य कराने वाले ठेकेदारों से रंगदारी की मांग की जा रही है. इसके कारण ठेकेदार काफी दहशत में है. धमकी भरा फोन आने के बाद कार्य में असर पड़ रहा है.
ठेकेदार कार्य स्थल पर जाने से कतराने लगे हैं. हालांकि अब तक लिखित सूचना किसी ने पुलिस को नहीं दी है. मौखिक रूप से दो ठेकेदारों ने जानकारी दी है.