कुडू (लोहरदगा) : आजसू पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को टिको पोखराटोली स्थित वीर बुधु भगत आश्रम में हुआ. मुख्य अतिथि आजसू केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक कमल किशोर भगत ने केंद्र की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा राज्य की जनता को बरगलाने का प्रयास करती है.
आजसू पार्टी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी.इसके तहत 13 सितंबर को सभी प्रखंड मुख्यालयों में भूख हड़ताल, इसके बाद अक्तूबर माह में दिल्ली के रामलीला मैदान में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम, इसके बावजूद विशेष राज्य का दर्जा झारखंड को नहीं मिला तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन आजसू पार्टी करेगी. झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देना ही होगा. आजसू लोहरदगा विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य एवं देश को गर्त में धकेल दिया है. जनता कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी.