लोहरदगा. वन विभाग द्वारा 14 वर्ष से अधिक उम्र के बालक बालिकाओं का एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन जिला के पांच प्रखंड में किया जा रहा है.
जिसमें प्रखंड स्तर से चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का मौक ा दिया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन छह मई को किस्को प्रखंड, सात मई को सेन्हा प्रखंड, नौ मई को भंडरा प्रखंड, 11 मई को कुडू प्रखंड और 12 मई को लोहरदगा प्रखंड में किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए डीएसइ प्रबला खेस के द्वारा पांचों प्रख्ंाड के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षाकर्मियों को पत्र प्रेषित कर सहभागी बनने का निर्देश दिया गया है.