10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्चना व निकीता अव्वल

महिला कॉलेज में व्याख्यान व क्विज प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- एलडीजीए- 12 छात्रा को पुरस्कृत करती शमीमा खातून.लोहरदगा. महिला कॉलेज में मजदूर दिवस के पूर्व संध्या पर विश्व कवि पाब्लो नेरुदा पर व्याख्यान एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. कॉलेज की प्राचार्या शमीमा खातून ने कहा कि एकजुट लोगों को कोई ताकत हरा नहीं सकती. 20वीं […]

महिला कॉलेज में व्याख्यान व क्विज प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- एलडीजीए- 12 छात्रा को पुरस्कृत करती शमीमा खातून.लोहरदगा. महिला कॉलेज में मजदूर दिवस के पूर्व संध्या पर विश्व कवि पाब्लो नेरुदा पर व्याख्यान एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. कॉलेज की प्राचार्या शमीमा खातून ने कहा कि एकजुट लोगों को कोई ताकत हरा नहीं सकती. 20वीं शताब्दी के विश्व कवि पाब्लो नेरुदा की लिखित कविता की यह एक पंक्ति इंसान के लिए बड़ा संदेश है. उन्होंने कहा कि पाब्लो ने अपनी कविताओं के जरिये दुनिया को इंसानियत का पाठ पढ़ाया. प्रेम और क्रांति का अदभुद समन्वय इनकी रचनाओं में दिखती है. युद्ध और हिंसा पीडि़त दुनिया को सही राह दिखाने की कोशिश नेरुदा ने की. इनकी रचनाएं आज प्रासंगिक है. वक्ताओं ने कहा कि नेरुदा की रचनाएं जीते जागते इंसानों, सताये गये गरीब मजदूरों और भावनाओं को झकझोर देनेवाली घटनाओं पर आधारित है. यही वजह है कि पूरी दुनिया के लोग उन्हें सिर-आंखों पर बिठाते हैं. उन्होंने विदेशों में में रह कर भी आम इंसान के हक के लिए लड़ाई लड़ी. क्विज में 120 अंकों के साथ साइंस की छात्रा अर्चना उरांव अव्वल रही. कला संकाय की निकीता कुमार दूसरे एवं अराधना उरांव तीसरे और अर्पणा चौथे स्थान पर रही. मौके पर महाश्वेता मुखर्जी, मोनिका कुमारी, सोनी कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर स्नेह कुमारी, राजकिशोर प्रसाद, विजय दास, मधुबाला अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें