Advertisement
छूटे लाभुकों का नाम जोड़ने के लिए पहल
कुड़ू (लोहरदगा) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के जल्दबाजी में सरकार द्वारा जातीय, अर्थिक एवं सामाजिक जनगणना की सूची में गायब हुए लाभुकों के नाम एम नाराज ग्रामीणों के आंदोलन, प्रदर्शन, भारी विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला प्रशासन से आदेश मिलने के बाद कुड़ू बीडीओ महेंद्र छोटन […]
कुड़ू (लोहरदगा) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के जल्दबाजी में सरकार द्वारा जातीय, अर्थिक एवं सामाजिक जनगणना की सूची में गायब हुए लाभुकों के नाम एम नाराज ग्रामीणों के आंदोलन, प्रदर्शन, भारी विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है.
जिला प्रशासन से आदेश मिलने के बाद कुड़ू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने शुक्रवार को सभी जनसेवकों के साथ बैठक की. बैठक में निर्देश दिया गया कि सूची में जिन लाभुकों, गरीबों का नाम गायब है, ऐसे लाभुक फार्म भरते हुए आधार कार्ड का फोटो कॉपी एवं एक आवेदन संबंधित बीएलओ के पास जमा करेंगे. सभी सूची को एकत्रित करते हुए बीएलओ प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करेंगे, यहां के बाद प्रक्रिया प्रारंभ होगी.
सर्वेक्षण कार्य पांच अप्रैल से प्रारंभ किया गया है. सर्वेक्षण के दूसरे दिन से ही सूची से गायब लाभुकों, महिलाओं ने विरोध प्रारंभ कर दिये हैं. विरोध का स्वर मजबूत होता जा रहा है. बढ़ते विरोध के बाद जिला एवं प्रखंड प्रशासन वस्तु स्थिति को समझ गया. नतीजा वैकल्पिक व्यवस्था प्रारंभ होने लगी. कुल मिला कर महिलाओं का प्रयास रंग लाने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement