कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कल्याण विभाग, प्रखंड शिक्षा विभाग में कार्यरत बीआरसी, कृषि विभाग में कार्यरत कर्मी, आत्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथ प्रमंडल, जिला उद्यान, सहकारिता, लैम्पस समेत अन्य कार्यालयों में 11 अप्रैल से बायोमेट्रिक्स प्रणाली पर हाजिरी बनेगी.
यहां कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्यालय अवधि प्रारंभ होने 10 बजे एवं कार्यालय अवधि समाप्त होने शाम पांच बायोमेट्रिक डिवाइस पर हाजिरी बनाने हेतु प्रखंड कार्यालय में लगा मशीन शुक्रवार दोपहर बन गया. 11 अप्रैल से संबंधित विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मी अपनी-अपनी हाजिरी बनायेंगे, डिवाइस चालू होने से जहां आम ग्रामीणों में इस बात को लेकर उत्साह है कि अब अधिकारी, कर्मी कम से कम पांच पजे तक तो मिलेंगे.
दूसरी तरफ लापरवाह कर्मी परेशान है कि डिवाइस बनने से शाम पांच बजे तक कार्यालय में रहना पड़ेगा. बायोमेट्रिक डिवाइस सिस्टम में हाजिरी बनाने की प्रक्रिया ठप होने से संबंधित समाचार प्रभात खबर के नौ अप्रैल के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुआ था. खबर छपने के बाद जिला प्रशासन जागा एवं तकनीकी अधिकारियों की टीम ने 10 अप्रैल को दोपहर एक बजे ठीक कर दिया. 11 अप्रैल से कर्मी, अधिकारी अपना हाजिरी बायोमेट्रिक डिवाइस पर बनायेंगे.