10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतत प्रयास से ही मिलेगी सफलता

लोहरदगा :जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बीएस कॉलेज में मौलिक कर्तव्यों पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय ने न्यायालय परिसर में पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में प्रथम आये विशाल डुंगडुंग, द्वितीय बसुंदरा प्रियंवदा एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले संगीत सौरव को सम्मानित किया गया. पीडीजे श्री सहाय ने […]

लोहरदगा :जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बीएस कॉलेज में मौलिक कर्तव्यों पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय ने न्यायालय परिसर में पुरस्कृत किया.
प्रतियोगिता में प्रथम आये विशाल डुंगडुंग, द्वितीय बसुंदरा प्रियंवदा एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले संगीत सौरव को सम्मानित किया गया. पीडीजे श्री सहाय ने कहा कि अपने लक्ष्य का निर्धारण कर सही दिशा में सतत प्रयास करनेवाले विद्यार्थियों को अवश्य सफलता मिलती है.
उन्होंने विद्यार्थियों से ईमानदारी पूर्वक प्रयास करने की बात कही. उन्होंने विजेताओं से कहा कि अपने जीवन में मौलिक कर्तव्यों का अनुपालन करते हुए एक बेहतर समाज का निर्माण में भागीदार बनें. जिससे एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके.
मौके पर डीजे वन अनिल कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजित कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुलाम हैदर, एसडीजेएम एसएन सिकदर, न्यायिक दंडाधिकारी एसके महाराज, शेखर कुमार, प्राचार्य लोहरा उरांव, डॉ कल्याण कुमार सिंह, डॉ सुमन कुजूर, युगल किशोर प्रसाद सहित न्यायिक कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें