लोहरदगा : वायरस से स्वाइन फ्लू होता है. यह एक जानलेवा बीमारी बन गयी है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक इससे सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. यह देश के विभिन्न राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, पंजाब आदि में तेजी से फैल रहा है.
पिछले दिनों झारखंड में भी स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हो चुकी है. डॉ पवन ने बताया कि होमियोपैथी में इस बीमारी की प्रिवेंटिव दवा है. उन्होंने इन दवाओं का उपयोग कर बीमारी को रोकने की नसीहत दी है.