10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य समारोह ललित नारायण स्टेडियम में होगा

लोहरदगा : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिले में तैयारियां पूरी हो गयी है. मुख्य समारोह ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. जहां जिले के उपायुक्त सुधांशू भूषण बरवार प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यहां उपायुक्त पैरेड का निरीक्षण कर जिलेवासियों को संबोधित करेंगे. स्कूली बच्चों द्वारा ड्रील का प्रदर्शन किया जायेगा. मुख्य […]

लोहरदगा : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिले में तैयारियां पूरी हो गयी है. मुख्य समारोह ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. जहां जिले के उपायुक्त सुधांशू भूषण बरवार प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

यहां उपायुक्त पैरेड का निरीक्षण कर जिलेवासियों को संबोधित करेंगे. स्कूली बच्चों द्वारा ड्रील का प्रदर्शन किया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल पर ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किये प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण किया जायेगा. जिले के विभिन्न स्थानों का झंडोत्तोलन का समय इस प्रकार है.

ललित नारायण स्टेडियम 9 बजे, व्यवहार न्यायालय परिसर में 8 बजे, एमएलए महाविद्यालय में 10 बजे, पेयजल स्वस्च्छता विभाग में 8.30 बजे, जिला कृषि कार्यालय में 8.30 बजे, गिरवर शिशु सदन में 8 बजे, जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में 11 बजे, नगर पर्षद कार्यालय में 8.30 बजे, प्रखंड कार्यालय भंडरा 8 बजे, पशुपालन चिकित्सालय भंडरा 8.15 बजे, बाल विकास परियोजना भंडरा 8.30 बजे, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च वि भंडर 8.45 बजे, स्वास्थ्य केंद्र भंडरा 9.05 बजे, मध्य विद्यालय भंडरा 9.20 बजे, जिला परिषद कार्यालय भंडरा 9.30 बजे, थाना भंडरा 9.45 बजे, कन्या उच्च विद्यालय भंडरा 10 बजे, लाला बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय भंडरा में 10.30 बजे, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 7.15 बजे, इंटर कॉलेज किस्को में 10 बजे, पुलिस लाईन लोहरदगा में 11 बजे, कांग्रेस कार्यालय में 6.25 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें