लोहरदगा : भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने सरकार से संपूर्ण राज्य के किसानों की सूखे की स्थिति को देखते हुए खेती योग्य भूमि पर प्रति एकड़ 10 हजार की आपदा सहायता राशि देने की मांग की है. श्री सिंह ने कहा है कि सूखे की भयावह स्थिति होती जा रही है. किसान–मजदूर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. सरकार के पास सूखे से निबटने की कोई योजना नहीं है.
भाजपा किसान मोरचा सरकार से सूखे की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करती है. श्री सिंह ने कहा है कि भाजपा किसान मोरचा द्वारा 11 अगस्त को राज्य के सभी उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल से राज्य को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा.