सिसई : सिसई के महुआडिपा के पास एक लावारिस ट्रक (जेएच 05 एबी-8187) सिसई पुलिस ने बरामद किया है. यह ट्रक चतरा–इटखोरी के थनो यादव का है. 24 जुलाई को चालक विनोद यादव पश्चिम बंगाल के हलदिया से एक्साइड बैट्री लाद कर टाटा के लिए चला था. पर वह टाटा नहीं पहुंचा. इस पर ट्रक मालिक ने काफी खोजबीन की.
न तो चालक का पता और न ही ट्रक का. शनिवार की रात सिसई पुलिस ने सिसई के महुआडीपा में लावारिस ट्रक को देख छानबीन की और ट्रक में लिखे मोबाइल पर संपर्क किया तो ट्रक मालिक का पता चला. ट्रक मालिक रविवार को सिसई थाना आ कर ट्रक की पहचान की. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को बैटरी लादने पर मोबाइल पर बात हुई थी. उसके बाद से चालक से संपर्क नहीं हो सका. ट्रक पर लगभग 19 लाख का बैटरी लदा हुआ था.