लोहरदगा : उग्रवादियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक भरा हुआ तथा एक खाली मैगजीन एवं दो गोली बरामद किया गया है.
एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी कि कुडू की ओर अवैध हथियार जाने वाला है. इस पर सदर थाना प्रभारी बीके सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर शंख नदी पिकेट के पास सघन रूप से सभी वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान एक युवक पुलिस को देख मोटरसाइकिल से भागने लगा.
पुलिस ने पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान खरकी बाला टोली किस्को निवासी मोइज खान पिता खफिक खान के रूप में हुई. मोइज खान पूर्व से भी उग्रवादियों को अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोपी है. मोइज खान पर लोहरदगा कांड संख्या 125/09 आर्म्स एक्ट 17 सीएलए, 125/09 लोहरदगा कांड संख्या, 126/09 लोहरदगा कांड संख्या, आर्म्स एक्ट 17 सीएलए एक्ट नक्सलियों को अवैध हथियार सप्लाई का अभियुक्त है.