लोहरदगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वोलेंटियर्स शाहिद हुसैन की अध्यक्षता में द्वारा नारी नवाडीह में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नि:शुल्क कानूनी सहायता, दहेज उत्पीड़न, बाल मजदूरी तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.
पारा लीगल वोलेंटियर्स जरीना खातून ने सामुदायिक भवन अपर बाजार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. शिविर में कानूनी सहायता, दहेज प्रथा, डायन प्रथा, बालश्रम तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर संगीता साहू, शाहिद हुसैन आदि मौजूद थे.