भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं आधार कार्ड का काम बाल विकास परियोजना कार्यालय के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया है. परंतु सेविकाओं द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं आधार कार्ड का काम नहीं किया गया है.
बीडीओ बंधन लौंग के द्वारा इस संबंध में बाल विकास परियोजना कार्यालय को पत्र प्रेषित कर काम में लापरवाही करने का आरोप लगाया गया है. बीडीओ द्वारा बताया गया कि सेविकाओं को मतदाता सूची पुनरीक्षण में फार्म 6, 7, 8 भर कर 10 जून तक जमा करना था. परंतु फार्म प्रखंड कार्यालय में नहीं पहुंचा है.
कुछ फार्म जमा किया गया जो कि आधा अधूरा है. इससे मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य प्रभावित हो रहा है. आधार कार्ड का फोटो कॉपी लेने के लिए भी सेविकाओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. यह कार्य 11 जून तक पूरा करना था. यह कार्य भी पूर्ण नहीं किया गया है.