7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेबर बजट पर खर्च करें

विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त परमजीत कौर की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मनरेगा की समीक्षा के दौरान कहा गया कि यूआइडी सीटींग बढाने पर कर्मचारी बल दें. साथ ही वैसे मजदूरों जो ईंट भट्ठा चले गये है, जिनकी शादी हो गयी […]

विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी
लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त परमजीत कौर की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मनरेगा की समीक्षा के दौरान कहा गया कि यूआइडी सीटींग बढाने पर कर्मचारी बल दें.
साथ ही वैसे मजदूरों जो ईंट भट्ठा चले गये है, जिनकी शादी हो गयी है या जिनकी मृत्यु हो गयी है, वैसे मजदूरों का नाम हटायें. मजदूरों का एकाउंट खोल कर एकाउंट फ्रीज करना सुनिश्चित करें. बैठक में निर्देश दिया गया कि जिन मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है इसके कारणों का पता करते हुए डीले पेमेंट को चिह्न्ति कर कंपनसेशन के साथ भुगतान करना सुनिश्चित करें.
बैठक में मनरेगा में सामग्री मद में 60 प्रतिशत तथा मजदूरी भुगतान में 40 प्रतिशत के रेसियो को मेंटेन करने का भी निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कैरो एवं सेन्हा प्रखंड रेसियो मेंटेन में सबसे पिछडा हुआ है. सबसे बेहतर स्थिति में पेशरार एवं किस्को है.
सामान्य स्थिति में लोहरदगा एवं भंडरा प्रखंड है. बैठक में जो प्रखंड पिछडे हुए हैं उन्हें रेसियो मेंटेन करने का निर्देश दिया गया. लेबर बजट पर खर्च करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पूर्ण योजनाओं को एमआइएस करते हुए अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि जिन योजनाओं का एमआइएस अंकित नहीं दिखा रहा है, उसका एमआइएस करें.
बैठक में अपूर्ण योजनाओं को 20 अक्टूबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इंदिरा आवास की समीक्षा के क्रम में फंड का अभाव बताया गया. बैठक में कहा गया कि जिन प्रखंडों के पास इंदिरा आवास के लाभुकों को भुगतान के लिए पैसा नहीं है वे सूची सहित इसकी रिपोर्ट जिला को दें.
बैठक में एमपी, एमएलए फंड की योजनाओं की भी जानकारी ली गयी. अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने के लिए कनीय अभियंताओं को दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी बिल पर भी चर्चा की गयी तथा जिनका डीसी बिल कंप्लीट नहीं है, उन्हें कंप्लीट करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर एसी बद्रीनाथ चौबे, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, बीडीओ पेशरार प्रवीण कुमार, बीडीओ कुडू महेंद्र छोटन उरांव, बीडीओ कैरो सीमा दीपिका टोप्पो, बीडीओ भंडरा अजय भगत, बीडीओ सेन्हा संध्या मुंडू, बीडीओ लोहरदगा विजय नाथ मिश्र, बीडीओ किस्को सुरेंद्र उरांव, सीओ महेंद्र कुमार, सीमा दीपिका टोप्पो, छवि बाला बारला सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें