Advertisement
सरगना समेत छह लुटेरे गिरफ्तार
लोहरदगा : पुलिस ने वाहन लूटनेवाले गिरोह के सरगना समेत छह अपराधियों को पकड़ा है. सरगना करीम उर्फ विगला गुमला का निवासी है. अन्य अपराधियों में चंदवा के जावेद राय, चीरी सरना टोली निवासी के आफताब आलम, सद्दाम अंसारी, वसीम अंसारी व लाधुप सेन्हा निवासी मुमताज राय शामिल हैं. उनके पास से सात हजार रुपये […]
लोहरदगा : पुलिस ने वाहन लूटनेवाले गिरोह के सरगना समेत छह अपराधियों को पकड़ा है. सरगना करीम उर्फ विगला गुमला का निवासी है. अन्य अपराधियों में चंदवा के जावेद राय, चीरी सरना टोली निवासी के आफताब आलम, सद्दाम अंसारी, वसीम अंसारी व लाधुप सेन्हा निवासी मुमताज राय शामिल हैं. उनके पास से सात हजार रुपये नकद व छह मोबाइल बरामद हुए हैं.
इन अपराधियों ने कुड़ू के रजगुरुवा जंगल में ओवरटेक कर गढ़वा से सीमेंट अनलोड कर आ रहे ट्रक को रोका था. चालक व खलासी को उतार कर उनसे 2600 रुपये लूट लिये थे और ट्रक लेकर भाग गये थे. ट्रक का मालिक करीमन यादव बोकारो का निवासी है. लूटा गया ट्रक नौनीहाट दुमका से बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement