भंडरा : रांची-लोहरदगा सड़क पर चट्टी पिकेट के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गय वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी अनुसार बेड़ो की तरह से दो युवक अपनी प्लसर बाइक नंबर जेएच 01 एएच 9780 से आ रहे थे.
चट्टी पिकेट के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक नंबर सीजी 05 एसी 9200 से सीधे टकरा गये. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नरकोपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृत युवक तथा गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजा. समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी थी.